Ganesh Chaturthi पर बस कर लें ये 1 काम, गणपति दूर करेंगे सारे विघ्न और चमकेगी आपकी किस्मत। इस वीडियो में आचार्य किशन माहेश्वरी जी बता रहे हैं विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने का महाउपाय। <br />गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आने वाला है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता के रूप में पूजा जाता है। ऐसी मान्यता है कि उनकी सच्चे मन से आराधना करने पर जीवन के सभी कष्ट और बाधाएं दूर हो जाती हैं। बहुत से लोगों के जीवन में, विशेषकर विवाह जैसे मांगलिक कार्यों में, कई तरह की रुकावट आती हैं। अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो यह वीडियो आपके लिए है। <br />इस विशेष प्रस्तुति में, जाने-माने ज्योतिषाचार्य और विशेषज्ञ आचार्य किशन माहेश्वरी जी ने उन अचूक उपायों के बारे में बताया है जिन्हें इस गणेश चतुर्थी पर करने से भगवान गणेश की असीम कृपा प्राप्त होती है। उन्होंने विस्तार से समझाया है कि पूजा की सही विधि क्या है और किन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप गणपति बप्पा को प्रसन्न कर सकते हैं, ताकि आपके विवाह में आ रही सभी अड़चनें समाप्त हो जाएं। <br />यह वीडियो न केवल विवाह संबंधी समस्याओं का समाधान बताता है, बल्कि जीवन में सफलता, सुख और समृद्धि पाने के लिए भी मार्गदर्शन करता है। जानें कि गणेश जी को क्या अर्पित करें, किस मंत्र का जाप करें और कौन सी गलती करने से बचें। इस गणेश चतुर्थी पर आचार्य जी के बताए इन उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन को मंगलमय बना सकते हैं। <br />About the Story: <br />In this video, ahead of Ganesh Chaturthi 2024, renowned astrologer Acharya Kishan Maheshwari shares special remedies and puja vidhi to please Lord Ganesha. He specifically addresses the problem of delays and obstacles in marriage, providing astrological solutions (upay) to overcome them. Watch the full video to know how to seek the blessings of Ganpati Bappa, the remover of obstacles (Vighnaharta), for a happy and prosperous life. <br />#GaneshChaturthi2024 #Astrology #MarriageRemedy #OneindiaHindi<br /><br />~ED.104~HT.408~GR.124~